अंबेडकर नगर, नवम्बर 18 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अकबरपुर विकासखंड के कनक पट्टी में ग्राम प्रधान बालमुकुंद वर्मा द्वारा कराए गए विकास कार्यों में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। ग्राम प्रधान के नेतृत्व और परिश्रम से निर्मित कनक सद्भावना लान का भव्य उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी सर्वेश कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि ने ग्राम प्रधान की पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य गांवों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कहा कि कनक सद्भावना लान को ग्रामीणों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है जहां पर इस गांव के लोग ही नहीं बल्कि पड़ोसी गांव के लोग भी विभिन्न मांगलिक कार्य यहां कर सकेंगे। बुकिंग का शुल्क खुली बैठक में न्यूनतम दर पर तय किया जाएगा और उससे प्राप्त राशि ग्रामसभा के ख...