दरभंगा, मई 24 -- दरभंगा। खादी भंडार, रामबाग में मिथिला के प्रसिद्ध सर्वोदयी व मूर्धन्य साहित्यकार स्व. उग्रनारायण मिश्र 'कनक की आठवीं पुण्यतिथि शुक्रवार को मनायी गयी। इस अवसर पर 'मिथिला में खादी और मैथिली के विकास में कनक जी का योगदान विषय पर विचारगोष्ठी एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कनक जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन से हुई। अतिथियों का स्वागत कनक जी के ज्येष्ठ पुत्र विनोद कुमार मिश्र ने पाग-चादर से किया। कार्यक्रम के संचालक कमलेश झा ने कहा कि स्व. कनक ने अपना सारा जीवन खादी एवं मैथिली आंदोलन को समर्पित कर दिया। प्रसिद्ध कवि एवं चुनाव आयोग के दरभंगा जिला आइकॉन मणिकांत झा ने कहा कि कनक जी के व्यक्तित्व को सिर्फ खादी तक ही सीमित रखकर हम अपने आने वाली पीढ़ी को उनके जीवन परिचय से वंचित रखेंगे। हम सब की ज...