रामगढ़, जुलाई 30 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। कनकी गांव में जन्माष्टमी का पर्व मनाए जाने के लिए बुधवार को ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी कनकी गांव में जन्माष्टमी पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया। इसके बाद इसे सफल बनाने के लिए तैयारी कमेटी का गठन किया गया। जिसमें खेमलाल यादव अध्यक्ष, राजकुमार यादव उपाध्यक्ष, मुकेश यादव सचिव, टेकलाल यादव सहसचिव, संदीप यादव कोषाध्यक्ष और उमेश यादव सहकोषाध्यक्ष चुने गए हैं। बैठक में संतोष यादव, उजित यादव, रंजित यादव, अभिषेक यादव, मनोज यादव, शनि यादव, राकेश यादव, रौशन यादव, तूफानी राम, राहुल राम, राजेंद्र यादव, मनू यादव निलेश यादव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...