किशनगंज, जून 3 -- बहादुरगंज, निज संवाददाता। विगत शनिवार को नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र में भारी बारिश के बाद कनकयी और रतवा नदी में तेज बहाव के साथ पानी उतर जाने से नदी तटीय क्षेत्र के कई किसानों को संभालने का अवसर नहीं दिया। जानकारी के अनुसार रतवा नदी में पानी का तेज बहाव एवं नदी का जलस्तर नदी के मुहाने को पार कर जाने के कारण नदी तटवर्ती सुहिया एवं चिलहनिया गांव से जुड़े लगभग एक दर्जन किसानों का मक्का का तैयार फसल भींग जाने से आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है। इसी तरह की स्थिति कनकयी नदी का जलस्तर बढ़ने से महेशबथना वार्ड संख्या एक और चार के कई किसानों को नदी तटवर्ती क्षेत्र में सुखाने के लिए रखा मक्का पानी की चपेट में आकर भींग जाने से आर्थिक नुकसान उठाने पर मजबूर होना पड़ा है। संबद्ध ग्रामीण सुत्र के अनुसार विगत शनिवार को कनकयी नदी में तेज बहाव के साथ प...