किशनगंज, अक्टूबर 7 -- बहादुरगंज। निज संवाददाता सीमा पार नेपाल से दाखिल कनकयी और रतवा नदी का जलस्तर रविवार की दोपहर बाद तेजी से बढ़ने के कारण नदी तटवर्ती लगभग एक दर्जन गांवों में नदी का पानी घुसने से बाढ़ वाली स्थिति बन गई थी। जानकारी के अनुसार रतवा एवं कनकयी नदी के जलस्तर बढ़ने पर दुर्गापुर बंगामा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 02 में कटाव के साथ -साथ बाढ़ का संकट खड़ा हो गया। वहीं भाटाबाड़ी, तेघरिया वैसा सहित कई तटवर्ती गांवों में उफनती नदी का पानी प्रवेश कर जाने से घंटों जनजीवन प्रभावित रहा। बहादुरगंज सीओ आशीष कुमार सिंह के अनुसार नेपाल से दाखिल कनकयी और रतवा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण रविवार दोपहर बाद भाटा बाड़ी,तेघरिया वैसा आदि गांवों में नदी का पानी प्रवेश कर गया था, लगभग पांच से छह घंटे बाद नदी का जलस्तर घटने से प्रभावित गांवों में दाखिल बाढ़ ...