लखीसराय, दिसम्बर 9 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से तापमान में अचानक आई गिरावट के कारण कनकनी में काफी इजाफा हुआ है। दिन में धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल पा रही है। तेज हवा चलने से धूप की गर्माहट महसूस नहीं हो रही, जिससे लोगों को बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सुबह और शाम के समय शीत लहर का कहर और भी तेज हो जाता है, जिसके कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड से बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं, वहीं बाजारों में गर्म कपड़ों की मांग भी तेजी से बढ़ी है। स्वेटर, जैकेट, मफलर और टोपी की बिक्री में इजाफा हुआ है। खासकर मजदूरों, रिक्शा चालकों और सुबह-सुबह निकलने वाले छात्रों पर ठंड का अधिक असर देखा जा रहा है। डॉक्टरों ने लोगों को सुबह...