रामगढ़, दिसम्बर 9 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। जिले में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। कनकनी ने लोगों की रफ्तार थाम दी है। कई शहरों का पारा 10 डिग्री से नीचे जा चुका है और इसका असर गांव से लेकर शहर तक के जनजीवन पर स्पष्ट दिख रहा है। प्रशासन ने अलाव और राहत की व्यवस्था करने का दावा किया है, लेकिन जमीन पर तस्वीर कुछ और ही बयां कर रही है। पांच रिपोर्टरों की पांच जगहों से की गई पड़ताल में सामने आया जमीनी हालात का पूरा चित्र। पांच अलग-अलग लोकेशन से रिपोर्टिंग के बाद यह साफ है कि ठंड ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। अलाव, कंबल वितरण और अस्पतालों की तैयारी जैसी व्यवस्थाओं की सख्त जरूरत है। प्रशासन की ओर से राहत के दावों के बावजूद जमीनी स्तर पर हालात बेहतर नहीं दिखे। लोगों की एक ही मांग है- सरकार ठंड से राहत के लिए ठोस कदम उठाए।

हिंदी ...