धनबाद, जनवरी 17 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। कनकनी कोलियरी कार्यालय में शुक्रवार को वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य कोलियरी अधिकारियों एवं कर्मियों को कार्यस्थल पर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना रहा। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत डीजीएमएस के निदेशक जावेद आलम द्वारा कार्पोरेट ध्वज फहराकर की गई। इस अवसर पर अतिथि के रूप में डीजीएमएस के निदेशक जावेद आलम एवं कार्यक्रम के कन्वेनर एसके सरण उपस्थित थे। बेहतर कार्यशैली, अनुशासन एवं सुरक्षा मानकों के पालन से प्रेरित होकर राम अवतार आउटसोर्सिंग के मुरारी विश्वकर्मा, मो. शमशेर आलम, पिंटू सिंह, मो. असगर खान, मुकेश कुमार एवं रंजन चौहान के साथ-साथ बीसीसीएल के मनोज पॉल, रविंद्र नोनिया, शिवचरण भुइयां, गुलाम अंसारी, प्रेम कुमार तथा के मुंडा को तोहफा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्र...