धनबाद, नवम्बर 19 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। कनकनी कोलियरी वर्कशॉप गोदाम में सोमवार की रात एक बार फिर सेंधमारी कर बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने ठीक उसी स्थान को दुबारा निशाना बनाया, जहां शनिवार की रात सेंधमारी कर लोहा, तांबा, पीतल और कीमती पार्ट्स की चोरी कर ली। बताया जाता है कि देर रात अपराधियों ने वर्कशॉप की दीवार में दोबारा सेंध लगाई और भीतर घुसकर गोदाम के गेट को आरी ब्लेड से काट दिया। पूरी रात वे लोहा पाइप और अन्य कीमती पार्ट्स ढोते रहे। सूत्रों के अनुसार चोरी के बाद अपराधी वर्कशॉप के पीछे ग्रामीण रास्ते से होकर मुख्य सड़क तक पहुंचते हैं, जहां पहले से मौजूद वाहन में माल लादकर फरार हो जाते हैं। इतनी दूरी और समय लगने के बावजूद उन्हें पुलिस का कोई डर नहीं है। परियोजना पदाधिकारी धीरज कुमार सिन्हा ने कहा कि अक्सर चोरी की घटनाए...