किशनगंज, अप्रैल 14 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। शनिवार को बूढ़ी कनकई नदी में डूबने से तीन सगे भाईयों की मौत के बाद रविवार की सुबह तीनों शव को पैतृक गांव दरगाह दहीभात के पास कब्रिस्तान में दफना दिया गया। इस दौरान गांव से लेकर कब्रिस्तान तक सैकड़ों लोगों की भीड़ देखी गई। भीड़ में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम थी। परिवार सहित रिश्तेदारों का दूसरे दिन भी रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक की मां बार बार बेहोश हो रही थी। गांव में मातम का माहौल था। हर लोगों के जुबान पर शनिवार की घटना की चर्चा थी। इस दौरान एक हीं घर से तीन-तीन बच्चों के शव को उठाकर कब्रिस्तान तक ले जाने के दौरान हर व्यक्ति के जुबान पर बस यही बात निकल रही थी कि उपर वाले न करे कि कभी किसी को भी यह दिन देखना पड़े। गौरतलब है कि शनिवार को किशनगंज जिले के दिघलबैंक प्रखंड के करुवामनी पंचायत के बालुबार...