पलामू, जुलाई 30 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। नाग-पंचमी के उपलक्ष्य में विश्रामपुर प्रखंड के कधवन गांव स्थित बक्श बाबा मंदिर में मंगलवार को संस्थापक रामजी भगत, ने पूजा की और क्षेत्र की सलामती की दुआ मांगी। मूलतः उत्तरप्रदेश के गाजीपुर जिले के गहमर गांव निवासी रामजी भगत ने बताया कि अभी तक बिहार, झारखंड व उत्तरप्रदेश के 65 विभिन्न स्थानों पर बक्श बाबा का मंदिर की स्थापना कराई है। पलामू जिले के रेहला थाना अंतर्गत कधवन गांव के अलावा हैदरनगर के पंसा, बिंदु बिगहा और पाटन के गहर पथरा गांव में बक्श बाबा मंदिर की स्थापना कराई गई है। इसके पहले उनके पिता रघुनंदन भगत ही बक्श बाबा की स्थापना कराते थे। कधवन के रामप्रवेश सिंह ने बताया कि उनके गांव के एक व्यक्ति को सांप ने डंस लिया था तब वहां बक्श बाबा का मंदिर नहीं था। उस समय उनको लेकर लोग पंसा गांव स्थित ब...