कोडरमा, नवम्बर 21 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान टीम कोडरमा जिले में इन दिनों हरी सब्जियों की बढ़ती कीमतों ने आम परिवारों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। स्थिति यह हो गई है कि लोग सब्जियां खरीदने से भी हिचकने लगे हैं। झुमरी तिलैया के कई ग्राहकों ने बताया कि इस वर्ष सब्जियों के दाम अप्रत्याशित रूप से बढ़े हैं। उनका कहना है कि लगभग एक माह पहले सब्जियों का भाव मौजूदा दर से 20 से 30 रुपये प्रति किलो कम था, वहीं बाजार में आने वाली नई सब्जियों के दाम भी काफी ऊपर हैं। ग्राहकों ने कहा कि महंगाई के चलते वे फिलहाल सब्जियों का उपयोग कम कर रहे हैं, क्योंकि महीनेभर के बजट में तालमेल बिठाना मुश्किल हो रहा है। वहीं झुमरी तिलैया के सब्जी विक्रेता बबलू कुमार ने बताया कि विभिन्न इलाकों में लगातार बारिश होने के कारण सब्जियों की उपलब्धता पर असर पड़ा है, जिससे कीमतों ...