रामगढ़, नवम्बर 20 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। जिले में इन दिनों सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्थिति यह है कि कद्दू को छोड़कर लगभग हर सब्जी का खुदरा भाव 50 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच चुका है। बाजारों में खरीदारी करने पहुंचे लोगों के अनुसार पिछले दो सप्ताह में दामों में 20-30 रुपए प्रति किलो तक की तेजी दर्ज की गई है। ग्राहकों का कहना है कि सब्जी खरीदना अब रोज़मर्रा की नहीं, मजबूरी की जरूरत बनता जा रहा है। सब्जी विक्रेताओं और किसानों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार स्थानीय उत्पादन में गिरावट आई है। तेज गर्मी और सूखे की स्थिति के बाद जब खेतों में फसल तैयार होने लगी, तभी पिछले माह आए मोंथा तूफान ने कई इलाकों में सब्जियों की फसलों को क्षति पहुंचा दी। इससे थोक मंडियों में सब्जियों की आपूर्ति सामान्य से कम रही। इधर लग्न सीजन शुरू होन...