गुमला, नवम्बर 20 -- गुमला संवाददाता । जिले में इन दिनों सब्जियों के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालात यह है कि कद्दू को छोड़ कर लगभग सभी सब्जियों के भाव 50 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच चुके हैं। बढ़ती मांग,कम उपज,जिले मे मॉनसून के दौरान हुई भारी बारिश और फरवरी माह में आए मोंथा तूफान के असर ने बाजार को अस्थिर कर दिया है। शादी-ब्याह लग्न का सीजन शुरू होते ही सब्जियों की मांग और बढ़ गई। जिसका सीधा असर बाजारों में देखने को मिल रहा है।थोक मंडी में कीमतें अपेक्षाकृत कुछ कम रहती हैं,लेकिन शहर और प्रखंड स्तरीय बाजारों में आते-आते दाम 20 से 30 रुपये प्रति किलो तक बढ़ जा रहे हैं। सब्जी विक्रेता प्रदीप इसका कारण परिवहन लागत और कमीशन बताते हैं,जबकि खरीदार इसे खुलेआम लूट करार दे रहे हैं। बढ़ते दामों का लाभ किसानों तक नहीं पहुंच पा रहा है। खेतों में ...