सत्येन्द्र कुलश्रेष्ठ अलीगढ़, दिसम्बर 7 -- यूपी के कद्दावर नेता और मायावती की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे रामवीर उपाध्याय के बेटे चिरागवीर उपाध्याय मंगलवार 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। आज यानी रविवार से रामवीर के घर शादी की रस्में शुरू हो रही हैं। रामवीर के बेटे चिरागवीर की शादी निधि सारस्वत के साथ होने जा रही है। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। निधि को लेकर खूब चर्चे हो रहे हैं। दरअसल निधि कथावाचक हैं और पहले से बहुत मशहूर हैं। अलीगढ़ के सासनीगेट निवासी निवासी निधि अपनी बहन नेहा के साथ कथा और भजन गाती हैं। 26 जून 1997 को जिले के उदयपुर गांव में जन्मीं निधि श्रीमद्भगवद् गीता, रामायण और भागवत कथा की प्रसिद्ध उपदेशक हैं। दोनों बहनों को 'युगल जोड़ी' के रूप में जाना जाता है। निधि की शुरूआती पढ़ाई चिरंजीलाल गर्ल्...