उरई, जनवरी 22 -- उरई। जिले के चार ब्लाकों में औसत के मुताबिक कम आयुष्मान कार्ड बनने से जिले में इसकी प्रगति धीमी पड़ गई है। जिससे शीर्ष 10 जनपद में जालौन का नाम शामिल नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य महकमे ने नाराजगी जता 7 दिन में प्रगति रिपोर्ट मांगी है। चिन्हित 1.46 लाख परिवारों में से 1.36 लाख परिवारों में तो आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। लेकिन चिन्हित परिवारों के 6.61 लाख सदस्यों में से जिले में 4.10 लाख सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। जो कुल का 62% है और प्रदेश में जालौन का 13वां स्थान है। चार ब्लॉक कुठौंद, कदौरा, माधौगढ़ और रामपुरा में सबसे खराब स्थिति है और यह जनपद में औसतन बनाए गए आयुष्मान कार्ड की संख्या से कम हैं। इससे जनपद प्रदेश में शीर्ष 10 जनपदों में शामिल नहीं हो पा रहा है। पंचायत सहायक के अभियान में नहीं जुड़ने से स्वास्थ...