दुमका, जून 10 -- दलाही। मसलिया थाना क्षेत्र के धोबना हरिनबहल पंचायत के बरमसिया बढ़ई टोला के बरमसिया-नवासर गांव के बीचोबीच अवस्थित कदूसकडा़ बहियार तार पेड़ के नीचे मंगलवार को एक लगभग 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने की सूचना आग की तरह फैल गई। हालांकि इसकी सूचना मिलते ही मसलिया थाना प्रभारी धनंजय कुमार प्रजापति दलबदल के साथ घटनास्थल पहुचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया बीते सोमवार सुबह 5 बजे इसी जगह बैठा हुआ देखा गया था मृतक व्यक्ति से सुनसान जगह पर बैठने का कारण पूछा गया पर मृतक ने कोई जबाब नही दिया। मंगलवार ग्रामीण जब बहियार अवस्थित जोरिया नहाने जा रहे थे तो उस व्यक्ति को मृत अवस्था देखा गया। खबर लिखे जाने तक मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...