मधुबनी, अक्टूबर 22 -- बाबूबरही। थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरहदी बड़की टोल गांव में सोमवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक बंद किराना दुकान में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया। सियाराम साहू की किराना दुकान में अचानक आग लगने की घटना में दुकान में रखे एक लाख रुपये नकद समेत करीब छह लाख रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि दिवाली की रात पटाखों या दीप जलने से आग लगी होगी। वहीं दुकानदार सियाराम साहू ने बताया कि दिवाली पूजा करने के बाद वे रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए। रात करीब डेढ़ बजे स्थानीय लोगों ने दुकान से धुआं निकलते देखा और शोर मचाया। सूचना पाकर वे मौके पर पहुंचे तो वह बेसुध हो गए। उनके आंखों के सामने दुकान जल रहे थेपूरी दुकान जलकर राख हो गया। नकद राशि आलू गद्दी वाले को देने के ल...