अयोध्या, अगस्त 26 -- अयोध्या। कदीम जुलूसे चुप ताबूते मुबारक हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चन्द्र दर्शन के अनुसार एक सितम्बर को सुबह पांच बजे छोटी दरगाह कोठा पार्चा से उठकर अपने पुराने रास्तों से होता हुआ मस्जिद नजफी, राठहवेली पहुंचकर समाप्त होगा। चौराहा चौक में दौराने जुलूस मौलाना शम्सी अय्यामे अजा की आखिरी सुबह पर तकरीर करेंगे। फतेह मंजिल राठहवेली के पास मौलाना इकबाल हैदर अलविदाई तकरीर करेंगे। इसके बाद ख़त्म जुलूस मौलाना इकबाल हैदर मजलिस को खिताब करेंगे। साथ ही लंगरे इमामे ज़माना का भी आयोजन फतेह मंजिल राठहवेली पर रहेगा। यह जानकारी कार्यक्रम के प्रबन्धक सैय्यद शकील अहमद ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...