मुजफ्फरपुर, अगस्त 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। कदाने नदी की करीब 100 करोड़ रुपये से उड़ाही होगी। इसके तहत कदाने नदी की सफाई के साथ ही गाद की उड़ाही कर गहराई बढ़ाई जाएगी, ताकि शहर की जलनिकासी की समस्या का स्थायी निदान हो सके। इस काम की जिम्मेवारी बुडको को दी गई है। विशेषज्ञों की टीम के तीन बार सर्वे और तकनीकी जांच के बाद बुडको की ओर से तैयार डीपीआर केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय को भेजी गई है। पूर्व में जलशक्ति मंत्रालय की टीम ने भी संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया था। दरअसल, शहर के बड़े हिस्से का पानी फरदो नाला के जरिए कदाने नदी में गिरता है। हालांकि, वर्तमान में नदी में मिट्टी-गाद भरी होने के कारण पानी अटकता है। इससे जलनिकासी में देरी या बाधा आने से विभिन्न इलाकों में जलजमाव की समस्या होती है। नदी की सफाई के बाद आसानी से जलनिकासी होने से ...