बगहा, जनवरी 21 -- नरकटियागंज।निज प्रतिनिधि कदाचारमुक्त माहौल में मौलवी व फोकनिया परीक्षा के दूसरे दिन की परीक्षा ली गई।परीक्षा को लेकर नगर में दो केंद्र पर पुलिस अधिकारियों के साथ साथ दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी। उच्चतर माध्यमिक प्लस टू केंद्र पर मौलवी की परीक्षा ली गयी तो रेलवे प्रवेशिका केंद्र पर फोकनिया की परीक्षा ली गई।उच्चतर माध्यमिक केंद्र पर प्रथम पाली में 358 परीक्षार्थियों में से 11अनुपस्थित रहे।द्वितीय पाली में 286 में से 5 अनुपस्थित रहे।रेलवे प्रवेशिका केंद्र पर प्रथम पाली में 765 परीक्षार्थियों में से 27 अनुपस्थित रहे।वही द्वितीय पाली में 765 में से 28 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।केंद्रों के आसपास पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।अभिभावकों को केंद्रों के आसपास भी फटकने नही दिया गया।प्रशासनिक अधिकारियों ने भी...