मुंगेर, नवम्बर 26 -- मुंगेर, एक संवाददाता। आज 26 नवंबर से आगामी 6 दिसंबर तक आरडी एंड डीजे कॉलेज में विधि की परीक्षा आयोजित की जाएगी। कदाचार मुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कॉलेज प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षार्थियों को केवल प्रवेश पत्र, पहचान पत्र और कलम ही परीक्षा केंद्र में लाने की अनुमति होगी। कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) बिजेंद्र कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित करना कॉलेज की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने सभी शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मियों से समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपने दायित्वों का पूर्ण निर्वहन करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...