जमुई, सितम्बर 16 -- चकाई । निज संवाददाता मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर के द्वारा यू जी,सी बी एम सी सेमेस्टर फोर 2023,27 के फाल्गुनी प्रसाद यादव महाविधालयमें आयोजित परीक्षा में सोमवार को जहां प्रथम पाली में 488 में से 9 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।वहीं 479 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।इसी दौरान डॉक्टर अरविंद कॉलेज बिशनपुर की एक छात्रा चांदनी कुमारी क्त्रमांक 123650622,रजिस्ट्रेशन नंबर 231650 622 जिसका कॉपी नंबर 2712109 है को कदाचार के आरोप में निष्कासित क़र दिया गया।वहीं दूसरी पाली में 424 परीक्षार्थियों में से 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे जबकि 420 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी। ये जानकारी पीपीवाई कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सह केन्द्राधीक्षक डॉक्टर रविशंकर यादव ने दी।परीक्षा संचालन में परीक्षा नियंत्रक प्रो चंद्रशेखर पंडित, रामनारायण यादव, शरदेंदु ...