बक्सर, नवम्बर 21 -- फोटो संख्या- 14, कैप्सन- शुक्रवार को मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर छात्रों को समझाते पुलिसकर्मी। चौसा। स्थानीय नगर पंचायत के स्टेशन रोड में स्थित पीएम श्री 10 प्लस टू आदर्श उच्च विद्यालय में 19 नवम्बर से आयोजित की जा रही मैट्रिक और इंटर की 12 वीं कक्षा की सेंटअप परीक्षा में शुक्रवार को कदाचार और हंगामा करते हुए कुछ परीक्षार्थी पकड़े गए। इस दौरान एसआई चंदन कुमार के नेतृत्व में मुफस्सिल पुलिस ने पहुंच कर दर्जन भर मैट्रिक के परीक्षार्थियों को सजा देकर छोड़ दिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार ने बताया कि मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा के अंतर्गत शुक्रवार को गणित और अंग्रेजी की परीक्षा ली गई। इस दौरान कुछ बच्चे परीक्षा में कदाचार और हंगामा करते हुए पकड़े गए। इस दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लगभग द...