कटिहार, मई 31 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के 23 परीक्षा केन्द्रों में शनिवार एवं रविवार को एकल पाली में आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा कदचारमुक्त में आयोजित की जायेगी। शुक्रवार को विकास भवन के सभागार में जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा ने परीक्षा की तैयारी को लेकर दंडाधिकारी एवं उड़नदस्ताओं के साथ समीक्षा बैठक की। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। आगामी 31 मई और 1 जून को जिले के 23 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा एकल पाली में सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में बड़ी संख्या में परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसे लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। डीएम ने कहा कि परीक्षा में कदाचार पर सख्त नियंत्रण और पारदर्शिता ही प्रशासन की पहली प्रा...