गिरडीह, फरवरी 8 -- गिरिडीह। मैट्रिक-इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से शुरु होगी। जैक अध्यक्ष नियुक्ति के बाद निर्धारित तिथि से परीक्षा शुरु होने को लेकर संशय भी खत्म हो गया है। इधर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है। शुक्रवार को परीक्षा के सफल संचालन को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने सर जेसी बोस सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह परिसर में केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। जिसमें कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्लस टू शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व झारामाशिसं के मुन्ना प्रसाद कुशवाहा भी थे। डीईओ वसीम अहमद ने कहा कि 95 केंद्रों पर मैट्रिक व 66 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा होगी। मैट्रिक व इंटर की परीक्षा सीसीटीवी की निगहबानी में होनी है। सभी परीक्षा केंद्रों ...