गढ़वा, जनवरी 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अगले 28 जनवरी व 4 फरवरी को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा(जेएसएससी-सीजीएल) 2023 का आयोजन होना है। उसके लिए जिलेभर में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त शेखर जमुआर ने सभी संबंधित पदाधिकारियों व केंद्राधीक्षकों संग बैठक की। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारियों को सभी केंद्रों पर परीक्षा के दिन धारा 144 लागू करने के निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा की तिथि की वीडियोग्राफी कराने व जैमर का अधिष्ठापन अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिया।उपायुक्त ने कहा कि परीक्षा के दिन परीक्षार्थियों को मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक ...