बेगुसराय, जून 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना की ओर से प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (बीसीईसीई, पीसीएम, पीसीबी, पीसीएमबी) 8 जून को होगी। इसके सफल संचालन के लिए छह जून को कारगिल विजय भवन में अपर समाहर्ता बृजकिशोर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। एडीएम ने बताया कि जिले के 12 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जा रही है। परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। इसलिए सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी व कर्मी अपने अपने निर्धारित उत्तरदायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन सुनिश्चित करें। परीक्षा चार पालियों में होगी। भौतिकी विज्ञान की परीक्षा दिन के नौ बजे से साढ़े दस बजे, रसायन विज्ञान की परीक्षा 11 बजे से 12.30 बजे, गणित की परीक्षा 2 बजे से 3.30 बजे व ...