मधेपुरा, दिसम्बर 6 -- नवगछिया, निज संवाददाता। कदवा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम मधेपुरा जिले के दो युवक को बदमाशों ने अगुवा कर लिया और परिजनों ने दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। एक अपहृत के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार ने तत्काल स्पेशल टीम गठित किया। टीम में साइबर डीएसपी सहित कई थाने की पुलिस को रखा गया। पुलिस ने अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया। नवगछिया एसपी कार्यालय में शुक्रवार को साइबर डीएसपी अभिषेक ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार की शाम करीब 4:30 बजे मधेपुरा निवासी अजय कुमार ने कदवा थाना को सूचना दी कि उनके भाई और उसके दोस्त को नवगछिया आने के दौरान बदमाशों ने अगवा कर लिया है। बदमाशों ने कॉल कर 2 लाख रुपये फिरौती की मांग भी की। साथ ही अपहृत की बाइक भी बरामद किया। कदवा थाना में ...