कटिहार, दिसम्बर 18 -- कटिहार कटिहार के पूर्व सांसद व कदवा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दुलाल चंद्र गोस्वामी की माता के निधन पर बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह विधायक तारकिशोर प्रसाद ने गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री प्रसाद बारसोई के करीमगंज स्थित विधायक दुलालचंद गोस्वामी के आवास पर पहुंच माता के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी एवं ईश्वर से आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना कर परिजनों को ढा़ढस बंधाया। जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शम्मी रहमानी व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निरंजन पोद्दार सहित कई जदयू नेता ने कदवा विधायक के निवास स्थान पर जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...