कटिहार, अगस्त 25 -- कदवा, एक संवाददाता। बिहार सरकार के पूर्व राज्य पथ निर्माण मंत्री हिमराज सिंह द्वारा कदवा विधान सभा के विभिन्न क्षेत्र भोगांव , पहलागढ़, कदवा, कुम्हड़ी, महम्मपुर, सागरथ, गैठौरा, परभेली , गोपीनगर, धपरसिया, तेतलिया , जाजा, सिकोड़ना, आदि पंचायत क्षेत्रों में हजारों हजार की संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ दिन भर आशीवार्द पदयात्रा व रैली निकाली। आशीर्वाद पदयात्रा रैली कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री प्रखंड क्षेत्र के लगभग दर्जन भर पंचायतों में भ्रमण कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व स्वयं के लिए आशीर्वाद मांगा। यात्रा के दौरान जदयू के झंडे से पूरा सोनौली बाजार, कुम्हड़ी बाजार पटा रहा। क्षेत्र में भ्रमण के दौरान उन्होंने सभी चौक चौराहों पर संबोधित किया। आशीर्वाद यात्रा के क्रम में प्रशांत सिंह, मनोरंजन मेहता , कन्हैया सिंह, धनराज सिंह, ...