भागलपुर, जुलाई 15 -- कांवरिया सेवा शिविर का विधिवत उद्घाटन अभाविप के विभाग संयोजक अनुज चौरसिया, पूर्व प्रमुख अमोद सिंह, जिला संयोजक गौतम साहू, युवा नेता सोनू जायसवाल, पूर्व मुखिया अशोक सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं मंच संचालन उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने किया। अभाविप के भागलपुर विभाग के विभाग संयोजक ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में सेवार्थ विद्यार्थी, नवगछिया के द्वारा पवित्र सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर निःशुल्क कांवरिया सेवा शिविर का आयोजन कदवा दियरा क्षेत्र में किया गया। इस सेवा शिविर में कांवरियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा और शीतल जल की व्यवस्था की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...