कटिहार, सितम्बर 24 -- कदवा, एक संवाददाता। मंगलवार को कदवा प्रखंड मुख्यालय के मैदान में प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई कदवा द्वारा रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का उद्घाटन जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक कटिहार इंद्रशेखर इंदु, जिला स्तरीय जीविका प्रबंधक क्रमशः अमित सागर, अनोज कुमार पोद्दार, रूपेश कुमार, मौसम कुमारी एवं प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुतापा राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में जिला व बाहर से आए सभी मुख्य अतिथि गणों का अभिवादन जीविका दीदियों द्वारा अंग वस्त्र एवं पौधा प्रदान करते हुए जल जीवन हरियाली कार्यक्रम को भी बढ़ावा देने का प्रयास किया गया। जीविका दीदी द्वारा स्वागत गीत एवं चेतना गीत गाकर सभी को प्रोत्साहित किया गया। मेला के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक द...