कटिहार, अक्टूबर 1 -- कटिहार कदवा को अनुमंडल का दर्जा दिलाने और मेडिकल कॉलेज की स्थापना की मांग को लेकर जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने सीएम नीतीश को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही बताया है कि किस तरह की जनता को काफी दूर अनुमंडल कार्य के लिए सुबह निकलने के बाद शाम को लौटना पड़ता है। इसी तरह कटिहार का पूर्वी क्षेत्र में बहुल्लता अतिपिछड़ा, पिछड़ा, अल्पसंख्यक, महादलितों की है। जहां पर इलाज के लिए बड़े अस्पताल की जरूरत होती है। अगर कटिहार में मेडिकल कालेज व अस्पताल बनता है तो कदवा में ही खोला जाए। ज्ञापन के माध्यम से जिलाध्यक्ष ने बताया कि कदवा विधानसभा में डंडखोरा और कदवा आता है। डंडखोरा में छह पंचायत और कदवा में 30 पंचायत है। डंडखोरा कटिहार अनुमंडल और कदवा बारसोई अनुमंडल से जुड़ा है। इस वजह से स्थानीय लोगों को सरकारी काम के लिए काफी दूर जाना पड...