आरा, मई 30 -- सांसद बोले आरा। भाकपा माले के जिला कार्यालय में शुक्रवार को आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाहाबाद के किसानों को निराश किया है। धान का कटोरा कहे जाने वाले शाहाबाद की जनता की प्रमुख मांग सोन नहर के आधुनिकीकरण और कदवन जलाशय परियोजना की घोषणा नहीं कर प्रधानमंत्री ने शाहाबाद की जनता को एक बार फिर मायूस किया है। यह मांग पूरी होने से शाहबाद की खेती में चहुंमुखी विकास होता और यहां के मजदूर-किसानों की आय में बढ़ोतरी के साथ रोजगार के अवसर पैदा होता। बिहार की जनता इनके झांसे में नहीं आने वाली है और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार की गद्दी से उखाड़ फेंकेगी। मौके पर पूर्व विधायक मनोज मंजिल, राजू यादव, क्यामुद्दीन अंसारी, दिलराज प्रीतम व संगीता सिंह मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...