चतरा, फरवरी 24 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर थाना क्षेत्र के कदले तिलैया के जंगल में सोमवार अभियान चलाकर तीन एकड़ में लगे पोस्ते के फसल को नष्ट किया गया। यह अभियान चतरा पुलिस और वन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाया गया। खेतों में लहलहाते पोस्ते के पौधे को ट्रैक्टर और लाठी से पीट पीटकर नष्ट कर किया गया। इस क्षेत्र में अफीम तस्करों ने बड़े पैमाने पर पोस्ते का खेती किया है। वर्तमान समय में पोस्ते से फल आना शुरू हो गया है। इस अभियान का नेतृत्व वन विभाग के फॉरेस्टर रोहित कुमार और सदर थाना के एसआई राहुल कुमार कर रहे थे। इन क्षेत्रों में पोस्ते के फूल से फल तैयार हो गया है। अफीम तस्कर फल में चीरा लगाना भी शुरू कर दिये हैं। जिस खेत में पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया जा रहा है उस खेत में भी फलों से अफीम निकालने का काम शुरू हो चुका था। वैसे पुलिस अफीम त...