हल्द्वानी, अगस्त 29 -- बिंदुखत्ता में आयोजित मां नंदा सुनंदा महोत्सव का भव्य आयोजन लालकुआं, संवाददाता। बिंदुखत्ता में आयोजित मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में श्रद्धालु कदली वृक्ष लाये और भव्य मूर्तियों की स्थापना की गई। श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन गाकर माहौल का भक्तिमय बनाया। इंदिरानगर द्वितीय स्थित मां सरस्वती मंदिर में आयोजित मां नंदा-सुनंदा महोत्सव में कदली वृक्ष लाने के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बिंदुखत्ता के विभिन्न गांव में घूमती हुई ढलान चक्की क्षेत्र से कदली वृक्ष लेकर आई। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। पारपंरिक परिधानों में मातृशक्ति व पुरुष शामिल हुए। कदली वृक्ष को सरस्वती मंदिर में स्थापित करने के साथ ही मां नंदा-सुनंदा की मूर्तियों का निर्माण कर उन्हें स्थापित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवास...