मेरठ, नवम्बर 26 -- सरूरपुर। कदम एकेडमी में बुधवार से शुरू होने वाली चौधरी हरि सिंह वॉलीबॉल चैंपियनशिप के आयोजन को लेकर प्रेस वार्ता आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्रतियोगिता से जुड़ी तैयारियों, अतिथियों, खिलाड़ियों और भाग लेने वाली टीमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होने बताया कि वॉलीबॉल चैंपियनशिप में आसपास के जनपदों के विभिन्न स्कूलों की अंडर 14, व अंडर 17, की करीब 26 टीमें प्रतिभाग करेंगी। मंगलवार को कदम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संजीव चौधरी व डायरेक्टर ओमकार चौधरी ने बताया कि कदम पब्लिक स्कूल के संस्थापक चौधरी हरि सिंह की याद में वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कदम एकेडमी में चौधरी हरि सिंह वॉलीबॉल चैंपियनशिप प्रत्येक वर्ष आयोजित हुआ करेगी। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप का उद्देश्य ग्रामीण...