दरभंगा, नवम्बर 16 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर थाने की पुलिस ने देसी पिस्टल, दो मैग्जीन व 15 कारतूसों के साथ एक कुख्यात को गिरफ्तार किया है। वह तारालाही पंचायत के चांडी गांव का निवासी मन्नु कुमार सहनी है। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक अपराधी हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल-बल के साथ संध्या गश्ती में जुट गये। शनिवार की देर शाम से पुलिस ने लगातार रेकी करनी शुरू कर दी। लहेरियासराय-समस्तीपुर मुख्य सड़क पर ओझौल गांव स्थित कदम चौक के पास पुलिस ने अपराधी को धर दबोचा। पूछताछ एवं जांच के क्रम में उसके के पास से एक पिस्टल, दो मैगजीन एवं 15 कारतूस बरामद किये गये। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गयी। पुलिस आनन-फानन में कुख्यात को थाना ले आई। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि बहादुरपुर थाने की पुलिस ने...