दरभंगा, जुलाई 29 -- जाले। कछुआ कदम चौक स्थित एक सर्राफा दुकान में चोरों ने एस्बेस्टस को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। दुकान के संचालक रतन साह ने बताया कि वे सोमवार की सुबह छह बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि दुकान का एस्बेस्टस और काउंटर का शीशा टूटा-फूटा हुआ था। काउंटर से जेवरात और कैश गायब थे। दुकानदार रतन साह ने बताया कि चोरों ने दुकान के पांच दराज को तोड़कर लगभग आठ किलो चांदी, 40 ग्राम सोने के आभूषण और पीतल के बर्तन चुरा लिए। इसके अलावा गल्ले का ताला तोड़कर लगभग 15-20 हजार रुपए कैश भी चुराकर ले गए। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी के कैमरे और एलसीडी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि एक नकाबपोश चोर की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही जाले पुलिस ने कदम चौक पहुंचकर मामले की छानबीन की। रतन साह ने बताया कि पिछले...