आगरा, सितम्बर 15 -- तहसील किरावली की ग्राम पंचायत व मौजा जैंगारा के अंतर्गत कदम खड्डी धार्मिक स्थल का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कराने के संबंध में समाजसेवी अरविंद चाहर ने एसीएम प्रथम को सोमवार को प्रार्थनापत्र दिया। वहीं पत्र की प्रतिलिपि उप्र सरकार के सांस्कृतिक एवं पर्यटन मंत्री को भी भेजी गई है। ग्राम राम नगर अकोला निवासी अरविंद चाहर का कहना है कि तहसील किरावली में कदम खड्डी धार्मिक स्थल है जिसकी कुल भूमि करीब 20 बीघा है। करीब 5000 वृक्ष व निडर बाबा घोड़े पर सवार की करीब छह फुट लंबी प्रतिमा स्थापित है। देखरेख न होने के कारण कुछ लोगों ने भूमि पर कथित अवैध कब्जा कर लिया है। पूर्व में कुल साल वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उक्त स्थान की देखभाल की गई थी लेकिन अब वन विभाग भी उसकी अनदेखी कर रहा है। अरविंद चाहर ने बताया कि प्रार्थन...