भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से करीब 300 दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है। पीएम के हेलिपैड पर उतरने से लेकर सभा स्थल और आने वाले तमाम रास्ते में दंडाधिकारियों के साथ-साथ पुलिस पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभास्थल के सामने डी-आई एरिया में जाली लगाई गई है। दर्शक दीर्घा में दोहरी बेरिकेडिंग की गई है। कार्यक्रम स्थल के मंच पर सुरक्षा के लिए व्यू कटर लगाया गया है। एसपीजी के एडीजी के साथ तमाम पदाधिकारियों की ब्रीफिंग हुई। इसमें एसपीजी ने सुरक्षा मानकों की जानकारी दी और उसके मुताबिक पदाधिकारियों को कर्तव्य बताए गए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि जिसे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसके अनुरूप कार्ड वितरित किया गया है। सभा में आने वालों की जांच एक्सेस कंट्रोल और एंटी सब...