जमशेदपुर, अगस्त 5 -- 2.98 करोड़ रुपये की साइबर ठगी मामले में गिरफ्तार आरोपी दिनेश सिंह से पूछताछ के बाद पुलिस अब उसके नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। झारखंड सीआईडी की टीम ने शनिवार को कदमा थाना क्षेत्र से उसे गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया है कि दिनेश लोगों को ट्रेडिंग ऐप पर निवेश के नाम पर ठगता था। वह शुरुआती निवेश पर अधिक रिटर्न दिखाकर लोगों को बड़ी रकम निवेश करने के लिए प्रेरित करता था। उसके इंडसइंड बैंक खाते से एक ही दिन में करीब 1.15 लाख रुपये का लेनदेन हुआ था। यह भी सामने आया है कि यह रकम अन्य कई खातों में ट्रांसफर की गई। पुलिस अब उन खातों और खाताधारकों की पहचान में जुटी है। साथ ही दिनेश के चार साथियों की भी तलाश की जा रही है, जिनकी मदद से यह गिरोह बड़े स्तर पर साइबर ठगी को अंजाम दे रहा था। शक है कि गिरोह का नेटवर्क झारखंड के अ...