जमशेदपुर, फरवरी 15 -- कदमा रंकिणी मंदिर में मां रंकिणी का 61वां प्रतिष्ठा दिवस मनाया गया। इस मंदिर में 1964 से ही प्रतिष्ठा दिवस प्रति वर्ष मनाया जा रहा है। इसमें मां काली की स्थापना दिवस को एक वार्षिक प्रतिष्ठा उत्सव के रूप में मनाया जाता है। शुक्रवार को उक्त अवसर पर मां का महास्नान, पंचामृत स्नान, शृंगार के अलावा नए वस्त्र से सज्जित करने के बाद पूजा, हवन एवं मां रंकिणी (काली मां) को विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया। तत्पश्चात दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया। भोज में गरीब श्रद्धालुओं के बीच वस्त्र (साड़ी, धोती) के अलावा नगद रुपये भी दान स्वरूप बांटे गए। भोज में लगभग 300 से अधिक गरीबों को भोजन कराया गया। मंदिर के अध्यक्ष दिलीप दास एवं महासचिव जर्नादन पांडेय ने बताया कि उक्त पूजा पर रंकिणी मंदिर पूजा कमेटी के उपाध्यक्ष केजी ग...