जमशेदपुर, अगस्त 10 -- कदमा के रामजनमनगर में गुरुवार शाम करीब 4 बजे सेंटरिंग का काम कर रहे मजदूरों पर हथौड़े और ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया गया। इस हमले में दो मजदूर घायल हो गए। घायलों में साहिद अंसारी और शाहरूख अंसारी शामिल हैं। घटना के संबंध में आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती रोड नंबर-4 निवासी मजदूर फिरोज अंसारी (35) ने पुलिस को बताया कि वह अपने पांच साथियों के साथ ठेकेदार शिपेश चौधरी के अधीन सेंटरिंग का काम कर रहा था। इस दौरान मजाक में साहिद अंसारी को बहरा कहने पर सभी हंसने लगे। तभी वहां पहले से नशे की हालत में मौजूद रामजनमनगर निवासी हर्ष कुमार नायक आ गया। फिरोज के अनुसार, हर्ष कुमार नायक ने हंसते मजदूरों को देखकर गुस्से में हथौड़े से साहिद अंसारी के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया। इसके बाद उसने शाहरूख अंसारी पर भी हथौड़...