जमशेदपुर, जून 16 -- कदमा थाना क्षेत्र में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय के समीप रविवार को सड़क हादसा हो गया। स्कूटी, बाइक और कार के बीच जोरदार टक्कर से इलाके में अफरातफरी मच गई। हादसे में स्कूटी सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट की नौबत आ गई। जानकारी मिलते ही कदमा थाना पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि हादसे के लिए जिम्मेदार कौन था। पुलिस का कहना है कि दोषी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...