जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर भाजपा और जदयू के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने सोमवार को कदमा के उलियान क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं जानीं। यह जनसंपर्क अभियान पूरी तरह डोर-टू-डोर कैंपेन के रूप में चलाया गया, जिसमें हर घर जाकर लोगों की शिकायतें सुनी गईं और उन्हें एक रजिस्टर में दर्ज किया गया। संबंधित विभागों से जल्द बातचीत कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया गया।इस अभियान के दौरान साफ-सफाई को लेकर सबसे अधिक शिकायतें सामने आईं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे हैं और सफाई कर्मी नियमित रूप से नहीं आते। वहीं, स्ट्रीट लाइट की खराब व्यवस्था भी लोगों की प्रमुख समस्या रही। कई मोहल्लों में अंधेरे के कारण असुरक्षा की भावना बन...