जमशेदपुर, जनवरी 28 -- टाटा स्टील और सेफ्टी अवेयरनेस फॉर एवरीवन (सेफ) क्लब के संयुक्त तत्वावधान में कदमा स्थित कुड़ी महंती ऑडिटोरियम में सड़क सुरक्षा माह मनाया गया। इसमें जमशेदपुर के 29 स्कूलों के छात्र और शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएसपी ट्रैफिक, जमशेदपुर नीरज कुमार ने किया। उन्होंने यातायात उल्लंघन के कानूनी पहलुओं और लाइसेंस के दायरे पर विचार-विमर्श किया। टाटा स्टील के सेफ्टी चीफ नीरज कुमार सिन्हा ने रक्षात्मक ड्राइविंग पर चर्चा की। सीआईआई यंग इंडियंस टीम की ओर से क्विज़ का आयोजन किया गया, जिसमें दिलचस्प सवालों, केस स्टडी पर चर्चा की गई। सत्र में लगभग 300 छात्र और शिक्षक शामिल हुए। जमशेदपुर के कार्यस्थल सुरक्षा प्रमुख सुनील कुमार ने वक्ताओं का स्वागत किया। टाटा स्टील के सड़क सुरक्षा प्रमुख उदित वर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।...