जमशेदपुर, जनवरी 21 -- कदमा गोलचक्कर पुल के पास रामजनम नगर निवासी देवा सरदार पर चाकू से वार कर घायल कर दिया गया था। घटना 17 जनवरी की है। घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने देवा के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में राहुल गोप, टिफिन और गौरव को आरोपी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार, देवा 17 जनवरी की शाम अपने घर जा रहा था। तभी रास्ते में उसपर आरोपियों ने हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...