जमशेदपुर, जून 21 -- कदमा थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई के एक मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी कदमा के ही निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। गिरफ्तारी फार्म एरिया से की गई है। पुलिस के मुताबिक, हाल के दिनों में मोबाइल फोन पर बात करने के दौरान राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने की घटनाएं सामने आई थीं। इन्हीं घटनाओं की जांच के क्रम में पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि क्या इस घटना में कोई और भी शामिल है। साथ ही, यह भी जांच की जा रही है कि आरोपियों ने कहीं और भी ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...